सुप्रिया सुले ने इस बैठक की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा कि उनके पिता के आवास पर हुई बैठक में वो भी शामिल थीं। सुप्रिया सुले ने लिखा- "अरविंद केजरीवाल जी, संजय सिंह जी और एनसीपी (सपा) के सांसदों, विधायकों और विधानसभा उम्मीदवारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय पवार साहब के साथ हुई। देश को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आगे बढ़ने के लिए एक रणनीतिक रास्ता तैयार किया।"
महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ईवीएम में इस्तेमाल होने वाले चिप्स एक बार प्रोग्राम करने योग्य होते हैं, जिससे छेड़छाड़ असंभव है। कुलकर्णी ने कहा- "मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं, ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इसका एक सरल कारण है। सबसे पहले, यह एक स्टैंडअलोन मशीन है...किसी भी नेटवर्क या बाहरी गैजेट से कोई संबंध नहीं है। इसलिए, हैकिंग या छेड़छाड़ संभव नहीं है। दूसरा, इसमें इस्तेमाल की गई चिप एक बार प्रोग्राम करने योग्य है, इसलिए कोई रीप्रोग्रामिंग नहीं हो सकती है।''