कांग्रेस ने महाराष्ट्र में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत निर्वाचन आयोग के समक्ष दर्ज कराई है। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्वाचन क्षेत्र नागपुर में भी कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत शामिल है।
बिहार में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम के ख़राब होने की सूचना मिली।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पुंछ विधानसभा में एक बूथ पर ईवीएम में कांग्रेस के सामने वाला बटन काम नहीं कर रहा है।
ईवीएम पर लंबे अरसे से सवाल उठते रहे हैं। कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, और गुजरात तक और निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनावों तक में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है और इसका फ़ायदा बीजेपी को मिला था।