नागपुर की एक अदालत ने सोमवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। निशांत को अक्टूबर 2018 में सैन्य खुफिया और उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्तों यानी एटीएस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था। उनको पिछले अप्रैल में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने जमानत दी थी।
ISI के लिए जासूसी करने वाले ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर को आजीवन कारावास
- देश
- |
- 3 Jun, 2024
ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड में वरिष्ठ सिस्टम इंजीनियर रहे निशांत अग्रवाल पर ब्रह्मोस की जानकारी लीक करने का आरोप है।

निशांत अग्रवाल पर 2018 में आरोप लगा था कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को ब्रह्मोस मिसाइल की जानकारी लीक की थी। वह ब्रह्मोस एयरोस्पेस में वरिष्ठ सिस्टम इंजीनियर थे। यह डीआरडीओ और रूस के सैन्य औद्योगिक संघ के बीच एक साझा पहल है। उन्होंने भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पर काम किया था। इस मिसाइल को जमीन, हवा, समुद्र और पानी के नीचे से लॉन्च किया जा सकता है।