पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का यह कहना कि उन्होंने सीबीआई की विश्वसनीयता को बचाए रखने की कोशिश की हालांकि कुछ लोगों ने इसे बर्बाद करने की कोशिशें कीं, केंद्र सरकार के कामकाज पर कई सवाल खड़े करता है। गुरुवार की शाम तबादला किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने संस्थान की सच्चाई बचाए रखने की भरपूर कोशिश की, हालाँकि कुछ लोग इसे बर्बाद करने पर तुले हुए थे। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, पर उन्होंने यह बात तब कही थी जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से पद पर बहाल करने के बाद भी केंद्र सरकार ने तबादला कर कहीं और भेजने का फ़रमान जारी कर दिया था।
सीबीआई की विश्वसनीयता ख़त्म करने की कोशिशें हुईं, वर्मा का आरोप
- देश
- |
- 27 Jan, 2019
पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का यह कहना कि उन्होंने सीबीआई की विश्वसनीयता को बचाए रखने की कोशिश की, केंद्र सरकार के कामकाज पर कई सवाल खड़े करता है।
