केंद्रीय जाँच ब्यूरो के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा ने इस्तीफ़ा दे दिया है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने उनका तबादला कर दिया था। इससे वे बेहद आहत थे। निर्वाचन समिति ने 2-1 के फ़ैसले से आलोक वर्मा का तबादला कर दिया। उन्हें अग्नि शमन सेवा का प्रमुख बना दिया गया था। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उनके पद पर बहाल कर दिया था, लेकिन कहा था कि वे नीतिगत फ़ैसले नहीं ले सकते। वर्मा पर कई तरह के आरोप थे और उनकी जाँच सीवीसी ने की थी।