भारत में थका देने वाले आम चुनाव 2024 का शनिवार को मतदान के मामले में अंतिम दिन है। यह अभियान 43 दिनों तक चला। हालांकि चुनावी प्रक्रिया तो 4 जून को वोटों की गिनती और उसके बाद सरकार बनने तक जारी रहेगी। लेकिन अब सभी की नजरें एग्जिट पोल पर हैं। एग्जिट पोल शाम 6.30 पर या उसके बाद आना शुरू हो जाएंगे। इनके सही गलत, इनके इतिहास पर 2 और 3 जून को भी बहस चलेगी। हालांकि जो पार्टी एग्जिट पोल में आगे होगी, वो सरकार बनाने को लेकर बयानबाजी भी करेगी।