वीजा, पासपोर्ट कैंसल करने की धमकीः हरियाणा पुलिस शंभू और खनौरी सीमाओं पर हाल ही में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों के वीजा और पासपोर्ट रद्द करने की धमकी दी है। उसने यह मांग कोर्ट में भी की है। किसानों ने 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया था। उन्होंने कथित तौर पर ट्रैक्टरों से सीमेंट और कंटीले तारों की बाड़ भी हटा दी थी। इसी तरह की घटनाएं खनौरी और मूनक बॉर्डर पर भी हुई थीं।