हरियाणा सरकार में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कुछ ज्यादा ही बेचैनी है। पिछली बार किसान हरियाणा पुलिस की बैरिकेडों को तोड़ते हुए दिल्ली की सीमा पर जा बैठे थे। लेकिन इस बार हरियाणा सरकार हरियाणा में घुसने से पहले ही रोकना चाहती है। इसलिए अलोकतांत्रिक तरीकों का भी इस्तेमाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल है, जिसमें हरियाणा के किसानों को धमकियां दी जा रही हैं कि वे दिल्ली हरियाणा सीमा पर जमा न हों। हालांकि ऐसा वीडियो सिर्फ एक गांव से वहां के पत्रकार ने रेकॉर्ड करके जारी किया है, लेकिन रोहतक, झज्जर, भिवानी, जीन्द, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा आदि में इंटरनेट बैन इसीलिए किया गया कि इस तरह के वीडियो और सूचनाओं को फैलने से रोका जा सके। कांग्रेस के नेताओं ने हरियाणा के गांव से भेजे गए वीडियो को काफी तादाद में अपनी टिप्पणियों के साथ शेयर किया है।