ड्रोन से बरसेंगे आंसू गैस के गोलेः 13 फरवरी को किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित डबवाली में भारी बल तैनात किया है। 1,000 पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बल की आठ कंपनियां भी तैनात की गई हैं। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को बॉर्डर पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाने की प्रैक्टिस की है।