किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल
डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रही पांच डॉक्टरों की टीम ने उनकी हालत पर चिंता जताई है। डॉ. गुरसिमरन सिंह बुट्टर ने कहा, "26 नवंबर से केवल पानी पी रहे डल्लेवाल ने कैंसर की दवा लेना भी बंद कर दिया है।" डॉ. कुलदीप कौर धल्लीवाल ने बताया कि डल्लेवाल की महत्वपूर्ण मांसपेशियों को नुकसान पहुंच गया है, सोडियम का लेवल कम हो गया है। शरीर में खून की कमी हो गई है।