एक साल से कुछ ज़्यादा दिन तक चले किसानों के आंदोलन ने मोदी सरकार को बैकफ़ुट पर धकेल दिया। किसानों ने सरकार को मज़बूर कर दिया कि वह उनकी मांगों को माने। सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों के आगे हथियार डालने ही पड़े। इस बेहद कठिन और तगड़े संघर्ष के तमाम दिनों को लोग सोशल मीडिया के जरिये याद करते रहेंगे लेकिन आज जब किसानों ने आंदोलन को स्थगित करने का एलान कर दिया है तो ये जानना ज़रूरी है कि यह आंदोलन कैसे शुरू हुआ और इसमें कब क्या हुआ।