पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत में उदारीकरण की नीतियों को लागू करने वाले और एक ऐसे शख़्स के रूप में जाना जाता है जिनकी वजह से विश्व भर में 2008 में आई व्यापक मंदी के बावजूद भारत इससे अछूता रहा। पिछले कुछ समय से जारी ख़राब आर्थिक हालात को लेकर उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर सवाल उठाये थे और वित्त मंत्री का ताज़ा बयान सामने आने के बाद माना जा रहा है कि क्या उन्होंने यह बयान देकर पलटवार किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सरकारी बैंकों के लिए सबसे ख़राब दौर था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बोल रही थीं।
आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाने पर निर्मला ने किया मनमोहन, राजन पर पलटवार
- देश
- |
- 17 Oct, 2019

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सरकारी बैंकों के लिए सबसे ख़राब था।























