loader
अर्णब गोस्वामी।फ़ोटो साभार: रिपब्लिक टीवी वीडियो ग्रैब

सोनिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ बयान के लिए अर्णब गोस्वामी पर एफ़आईआर

कथित रूप से भड़काऊ बयान देने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए रिपब्लिक टीवी चैनल के संस्थापक और मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ यूनिट ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है और रायपुर पुलिस केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। महाराष्ट्र में भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई गई है और शिकायतें दर्ज कराने की तैयारी है। बता दें कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले में चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी टिप्पणी करने के आरोप अर्णब गोस्वामी पर लगे हैं।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और राज्य कांग्रेस से अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर में पुलिस थाने में जाकर अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ औपचारिक शिकायत दी। शिकायत पत्र में कहा गया है, 'उनकी (गोस्वामी) टिप्पणी धर्म के आधार पर बाँटने वाली है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसका सबूत यू-ट्यूब पर मौजूद है।’

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें अर्णब गोस्वामी कथित तौर पर सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो क्लिप में वह कहते हैं, '...आपकी पार्टी और आपकी पार्टी के रोम से आए हुए इटली वाली सोनिया गाँधी चुप नहीं रहती। आज वो चुप हैं, मन ही मन में मुझे लगता है वो ख़ुश है... वो ख़ुश है कि संतों को सड़कों पर मारा गया, जहाँ पर उनकी सरकार है। रिपोर्ट भेजेगी वो, वो इटली में रिपोर्ट भेजेगी, मैं बोल रहा हूँ। देखिए जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली, वहाँ पर हिंदू संतों को मैं मरवा रही हूँ। और वहाँ से वाहवाही मिलेगी, वाह बेटा वाह! बहुत अच्छा किया सोनिया गाँधी एंटोनियो मैंनू।'

छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र में भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। राज्य में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने संगमनेर में शिकायत दर्ज कराई है और अपने संगठन के कर्यकर्ताओं से कहा है कि वे सभी ज़िलों में गोस्वामी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराएँ। नागपुर में राज्य के बिजली मंत्री नितिन राउत के बेटे कुणाल ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि पालघर लिंचिंग मामले में सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने और सोनिया का मान-मर्दन करने के लिए सरकार गोस्वामी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। उन्होंने बाद में इस मामले में ट्वीट भी किया। 

देश से और ख़बरें
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और वे नफ़रत फैलाने के मामले में विभिन्न धाराओं में एफ़आईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। इस मामले में जब अख़बार ने मैसेज भेजकर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो गोस्वामी की प्रतिक्रिया नहीं आई। हालाँकि बुधवार शाम को चैनल पर अपने कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सोनिया गाँधी चाहती हैं कि जिन कुछ राज्यों में उनके मुख्यमंत्री बचे हैं उनसे मुझे तुरंत गिरफ़्तार कराया जाए। उन्होंने कहा, 'मुझे सोनिया गाँधी को यह कहने में कोई हिचक नहीं है, आइए, मुझे गिरफ़्तार कीजिए। कोई भी आपसे या आपके परिवार से अब नहीं डरता। पूरे देश में 1000 एफ़आईआर आप दर्ज करा रही हैं, यह आपकी घबराहट को दिखाता है।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें