ग़रीबों को रसोई गैस का मुफ़्त कनेक्शन देने की उज्ज्वला योजना पर आलोचना झेलने के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू करने का एलान किया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में गैस कनेक्शन के अलावा सिलिंडर व चूल्हा भी मुफ़्त
- देश
- |
- 9 Aug, 2021
नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के महोबा में मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू करेंगे। इसके तहत ग़रीबी रेखा से नीचे के लोगों को गैस कनेक्शन के साथ-साथ पहला सिलिंडर व एक चूल्हा भी मुफ़्त दिया जाएगा।

इसके तहत ग़रीबों को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन के साथ-साथ पहला गैस सिलिंडर और एक चूल्हा भी मुफ़्त दिया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया में काग़ज़ी कार्रवाई में कटौती की गई है। अब प्रवासियों को राशन कार्ड या स्थायी ठिकाने का प्रमाण देने की ज़रूरत नहीं होगी, एक डिक्लेरेशन काफी होगा।