बंगाल की खाड़ी में एक रहस्यमयी चीनी शोध पोत का पता लगने के बाद भारत के समुद्री क्षेत्र में हलचल मच गई है! चीन के इस रिसर्च पोत ने इसलिए भी गंभीर संदेह पैदा किया है क्योंकि यह अपनी पहचान छिपाने के लिए ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम को बंद किए हुए था। यानी यह पोत गुपचुप तरीक़े से काम कर रहा था। फ्रांसीसी समुद्री खुफिया कंपनी 'अनसीन लैब्स' ने अपनी सैटेलाइट निगरानी के आधार पर चीन के इस पोत की गतिविधियों को पकड़ा। तो सवाल है कि आख़िर यह चीनी पोत बंगाल की खाड़ी में गुपचुप तरीक़े से क्या कर रहा था? क्या यह भारत के सामरिक नज़रिए से गंभीर चिंता का विषय नहीं है?