कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश रचे जाने का मामला सामने आया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने बुधवार को अज्ञात अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है। अखबार ने यह भी बताया कि अमेरिकी सरकार ने इस चिंता पर भारत को कथित तौर पर चेतावनी जारी की थी कि नई दिल्ली पन्नू को ख़त्म करने की कथित साजिश में शामिल थी।
पन्नू की हत्या की साजिश नाकाम, अमेरिका ने भारत को 'चेताया': रिपोर्ट
- देश
- |
- 22 Nov, 2023
क्या अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश रची गई? जानिए, फाइनेंशियल टाइम्स ने अमेरिकी चेतावनी के बारे में क्या रिपोर्ट दी है।

हरदीप सिंह निज्जर की तरह ही गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडाई नागरिक है। पन्नू ने कनाडा के साथ ही अमेरिका की भी दोहरी नागरिकता ले रखी है। वह अमेरिका स्थित सिख फॉर जस्टिस का नेता है। भारत ने सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफजे को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है।