हाथरस घटना के बाद ग़ाज़ियाबाद के करेरा में कथित तौर पर 236 दलितों के बौद्ध धर्म अपनाने की बात अभी प्रशासन मानने को तैयार भी नहीं है कि और भी दलित परिवारों ने धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि हाथरस में दलित लड़की के साथ बर्बरता करने के विरोध में कई दलित 2 नवंबर को तब बौद्ध धर्म अपनाएँगे जब इस मामले में सुनवाई होगी। लेकिन इस बीच एक विवाद यह है कि पुलिस और प्रशासन धर्मांतरण की बात नहीं मान रहे हैं। इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज की गई है।