loader

गोगोई का पलटवार, कहा- न्यायपालिका की स्वतंत्रता को लॉबी से ख़तरा

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राज्यसभा के अपने मनोनयन के विरोधियों पर पलटवार करते हुए ज़बरदस्त हमला बोला है। 

उन्होंने विरोधियों की तरह ही न्यायपालिका की आज़ादी को मुद्दा बनाया है। गोगोई ने कहा है कि न्यायपालिका की आज़ादी को ख़तरा उस लॉबी से है, जो अपनी मनमर्जी का फ़ैसला नहीं आने पर न्यायपालिका को बदनाम करने लगता है। 

देश से और खबरें
पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा, 'न्यायपालिका की आज़ादी का मतलब है आधा दर्जन लोगों की लॉबी की पकड़ को तोड़ना। इस लॉबी की जकड़न को तोड़े बिना न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं हो सकती। वे जजों को बंधक बनाए हुए हैं।'
गोगोई ने कहा : 'यदि किसी मामले का फ़ैसला उनके मुताबिक़ नहीं हो तो वे न्यायपालिका को हर मुमकिन तरीक़े से बदनाम करते हैं। मुझे डर स्थिति जस का तस बनाए रखने वाले जजों से है, जो इस लॉबी से टकराना नहीं चाहते और चुपचाप रिटायर हो जाना चाहते हैं।'

जस की तस बनाए रखने की स्थिति

पूर्व न्यायाधीश ने इस आलोचना को खारिज कर दिया कि अयोध्या और रफ़ाल पर उनके फ़ैसलों को 'इस हाथ दे उस हाथ ले' के सिद्धान्त से जोड़ कर देखा जाता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उन्हें बदनाम इसलिए किया जा रहा कि उन्होंने इन मुद्दों पर फ़ैसले इस लॉबी की इच्छा के ख़िलाफ़ दिए थे। 
गोगोई ने यह भी कहा कि 

'यदि कोई जज किसी लॉबी से प्रभावित होकर फ़ैसला देता है तो वह लिए हुए शपथ के प्रति सच्चा नहीं है। मैं इस पर फ़ैसला करता हूँ कि मेरी अंतरात्मा मुझे क्या कहती है, वर्ना मैं ख़ुद के लिए शपथ के प्रति सच्चा नहीं हूँ।'


रंजन गोगोई, राज्यसभा सदस्य

पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने अपने विरोधियों पर तीखा हमला करते हुए 2018 की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी चर्चा की, जिसमें दूसरे तीन जजों के साथ वह भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा, 'जब मैं जनवरी 2018 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गया, मैं इस लॉबी का चहेता बन गया। पर वे लोग चाहते थे कि जज किसी मामले पर फ़ैसला उनकी इच्छा के अनुसार करें, ऐसा करने पर ही वे उस जज को निष्पक्ष होने का सर्टिफ़िकेट देंगे।'
गोगोई ने कहा कि किसी और के विचारों की परवाह न उन्होंने पहले कभी की और न ही अब करते हैं। यदि वे आलोचना की परवाह करते तो जज के रूप में काम नहीं कर पाते। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या और रफ़ाल के मामलों के फ़ैसले बेंच की आम सहमति से लिए गए थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें