संसद शुरू होने से पहले संसद के बाहर आज सरकार और विपक्ष आमने सामने है। विपक्ष यानी इंडिया जहां मणिपुर के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए जमा हो रहा है, वही भाजपा सांसद गांधी प्रतिमा पर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपराध पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यानी मणिपुर के जवाब में भाजपा विपक्ष शासित राज्यों में अपराध को मुद्दा बना रही है। इस बीच मणिपुर पर सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री से विस्तृत बयान की मांग को लेकर आज INDIA गठबंधन ने संसद के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहती।