सरकार ने विपक्ष के ज़बरदस्त विरोध और शोरशराबे के बीच रफ़ाल सौदे पर कम्प्ट्रोलर एंड ऑडिटरल जनरल यानी सीएजी की रिपोर्ट मंगलवार दोपहर लोकसभा में पेश कर दी। लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका विरोध करते हुए संसदीय समिति से रफ़ाल सौदे की जाँच कराने की माँग की। लेकिन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे यह कह कर खारिज कर दिया कि विपक्ष पुरानी और बेतुकी माँग पर बेवजह अड़ा हुआ है।
रफ़ाल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश
- देश
- |
- 12 Feb, 2019
सरकार ने रफ़ाल सौदे पर कम्प्ट्रोलर एंड ऑडिटरल जनरल यानी सीएजी की रिपोर्ट मंगलवार दोपहर लोकसभा में पेश कर दी।
