गैंगरेप में दोषी करार दिए गए मुजरिमों को आपने कहीं छूटते देखा है? ऐसा गुजरात की बीजेपी सरकार ने कर दिखाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 2002 बिलकीस बानो गैंगरेप में सभी 11 आजीवन कारावास के दोषियों को गुजरात सरकार की छूट नीति के तहत गोधरा उप जेल से बाहर आ गए हैं।
बिलकीस बानो गैंगरेप: 11 दोषी जेल से आए बाहर
- देश
- |
- 16 Aug, 2022
जिस गुजरात में पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट, एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी बीआर श्रीकुमार आदि बंद हैं, उसी गुजरात में एक सरकारी छूट नीति के तहत बिलकीस बानो गैंगरेप के 11 दोषी सोमवार को जेल से बाहर आ गए हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलकीस बानो और उनका परिवार (फाइल फोटो))