ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में शुक्रवार को फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी थी। हालांकि अदालत में मामला आने पर सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी की निचली अदालत को आदेश दिया था कि वह गुरूवार को इस मामले में कोई भी आदेश पास नहीं करे।
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
- देश
- |
- 20 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालत तक लड़ाई लड़ी जा रही है। क्या यह मामला जल्द सुलझ जाएगा या और उलझेगा?

एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने अदालत से कहा था कि इस मामले में एडवोकेट हरि शंकर जैन जो निचली अदालत में वादी का पक्ष रख रहे हैं, वह बुधवार को ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं और ऐसे में अनुरोध है कि सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया जाए।
मस्जिद कमेटी की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट हुज़ेफा अहमदी ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टाली जाती है तो निचली अदालत में सुनवाई को रोक दिया जाए।