हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ की गई नफ़रती बयानबाज़ी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील आगे आए हैं। 76 ऐसे वकीलों ने सीजेआई एनवी रमना को चिट्ठी लिखी है और उनसे धर्म संसद और दिल्ली में भी आयोजित हुए ऐसे ही कार्यक्रम का संज्ञान लेने को कहा है। सेना और नेवी के पूर्व प्रमुख भी नफ़रती बयानबाज़ी पर ग़ुस्से का इजहार कर चुके हैं।
धर्म संसद: नफ़रती बयानबाज़ी के ख़िलाफ़ 76 वकीलों की सीजेआई को चिट्ठी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हरिद्वार में हुई धर्म संसद और दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रती और भड़काऊ बयानबाज़ी के ख़िलाफ़ नामचीन वकील आगे आए हैं।

हरिद्वार में धर्म संसद 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित हुई थी जबकि दूसरा कार्यक्रम दिल्ली में 19 दिसंबर को हुआ था।
वकीलों ने इस चिट्ठी में उन लोगों के नाम भी लिखे हैं, जिन्होंने मुसलमानों के नरसंहार की बात कही। उन्होंने इस मामले में तुरंत न्यायिक दख़ल देने की मांग सीजेआई से की है।