लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस का फैलना नहीं रुका है। 14 दिन पहले यानी 29 मार्च को जहाँ 160 ज़िले वायरस से प्रभावित थे वे अब बढ़कर 364 हो गए हैं। यानी देश के 718 ज़िलों में से आधे अब कोरोना की चपेट में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को जो देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की थी उसकी मियाद भी अब ख़त्म होने को आ गई है और अब संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि इसको इस महीने के आख़िर तक बढ़ाया जाना क़रीब-क़रीब तय है।