सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 5 सितंबर को हिजाब मामले की सुनवाई के दौरान सवाल किया कि क्या किसी धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) देश के सरकारी संस्थान में धार्मिक कपड़े पहनने की छूट दी जा सकती है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थाओं में हिजाब के बैन के सरकारी आदेश को सही ठहराया है। उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट उसी मामले की सुनवाई कर रहा है। 7 सितंबर को इस मामले की सुनवाई फिर होगी।