पलवल के गांव में हिन्दू महापंचायत शुरू, भारी पुलिस बल तैनात
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पलवल के पोंडरी गांव में हिन्दू महापंचायत को हरियाणा सरकार ने रविवार को सशर्त अनुमति दे दी है। हालांकि पहले अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अचानक अनुमति दे दी गई। यह महापंचायत बृजमंडल धार्मिक यात्रा 28 अगस्त को नूंह से ही फिर से शुरू करने के लिए आयोजित की गई है। पिछले दिनों गुड़गांव में धारा 144 तोड़कर ऐसी ही महापंचायत हो चुकी है।

पलवल के पोंडरी गांव में महापंचायत।