#WATCH आज हिंदू सर्व जातीय महापंचायत आयोजन किया जा रहा है। शर्तों के साथ इसकी अनुमति दी गई है। हेट स्पीच की सख्त मनाही है। हमारी टीम हर व्यक्ति पर नजर रखेगी और गलत गतिविधी करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: पौंडरी गांव में आयोजित महापंचायत पर पलवल के SP लोकेंद्र सिंह,… https://t.co/rzzySnGP7k pic.twitter.com/nysGFiLShb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
पलवल के गांव में हिन्दू महापंचायत शुरू, भारी पुलिस बल तैनात
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पलवल के पोंडरी गांव में हिन्दू महापंचायत को हरियाणा सरकार ने रविवार को सशर्त अनुमति दे दी है। हालांकि पहले अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अचानक अनुमति दे दी गई। यह महापंचायत बृजमंडल धार्मिक यात्रा 28 अगस्त को नूंह से ही फिर से शुरू करने के लिए आयोजित की गई है। पिछले दिनों गुड़गांव में धारा 144 तोड़कर ऐसी ही महापंचायत हो चुकी है।

पलवल के पोंडरी गांव में महापंचायत।