पलवल के पोंडरी गांव में महापंचायत।
आयोजकों ने नूंह-पलवल सीमा पर पोंडरी-किरा गांव में इसे आयोजित किया है। बजरंग दल और वीएचपी के कई नेता पंचायत में पहुंच चुके हैं। इसी तरह की हिन्दू महापंचायत गुड़गांव में नूंह की घटना के कुछ दिन बाद ही आयोजित की गई थी। हालांकि उस समय गुड़गांव में धारा 144 लागू थी।