अखिल भारतीय सनातन फाउंडेशन और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित 'महापंचायत' को संबोधित करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा, ''अगर हिंदुओं की आबादी घटेगी और मुसलमानों की आबादी इसी तरह बढ़ेगी, तो हजारों साल का इतिहास खुद को दोहराएगा। फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ वह यहां दोहराया जाएगा।” जब वो यह सब बोल रहे थे तो पुलिस ने उनसे भाषण रोकने को कहा। पुलिस ने कहा कि वो मंच पर नफरती भाषण नहीं दे सकते। पुलिस ने अदालत के निर्देश का हवाला भी दिया।
पुलिस अधिकारियों ने वहां कहा- “आपसे, आयोजकों से, किसी विशेष धर्म के बारे में कुछ भी न कहने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद आप इसका पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह 'महापंचायत' यहीं समाप्त कराई जा रही है।''