पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रस्साकशी अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर चल रही है। भारत ने कुलभूषण को जासूसी का दोषी क़रार देने और उन्हें मौत की सज़ा सुनाए जाने के पाकिस्तानी अदालत के फ़ैसले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में चुनौती दी है। चार दिनों तक चलने वाली सुनवाई सोमवार को शुरू हुई और पहले ही दिन भारत ने मजबूती से अपना पक्ष रखा।