आईआईटी-बीएचयू परिसर के अंदर गन प्वाइंट पर छात्रा का रेप करने वाले आरोपियों ने मध्य प्रदेश जाकर भाजपा के लिए प्रचार किया था। हालांकि भाजपा यह स्वीकार कर रही है कि आरोपी उनके कार्यकर्ता थे लेकिन उन्हें पार्टी से बहुत पहले निकाल दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीन पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान कुणाल पांडे, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई। इन तीनों के फोटो पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ पाए गए हैं। इन सभी फोटो को तमाम राजनीतिक दलों के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है।