आईआईटी भारत के बाहर पहली बार अपना अंतरराष्ट्रीय कैंपस खोलने जा रहा है। अफ्रीकी देश तंजानिया के जांजीबार में आईआईटी मद्रास अपना कैंपस खोल रहा है। इसको लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी मद्रास और तंजानिया की एजुकेशन मिनिस्ट्री के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस मौके पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और तंजानिया के राष्ट्रपति हुसैन अली म्विनी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अक्टूबर से इस कैंपस का प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा।
आईआईटी-एम ज़ांज़ीबार में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर खोलने के लिए तैयारियां कर चुका है। संस्थान अक्टूबर 2023 तक स्नातक (यूजी) के 50 और स्नातकोत्तर (पीजी) के 20 छात्रों के एक बैच के साथ अपनी कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।
आईआईटी मद्रास यहां डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम भी लांच करेगा। ज़ांज़ीबार में स्थित आईआईटी का यह परिसर अगले तीन से पांच वर्षों के भीतर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
तंजानिया के ज़ांज़ीबार में आईआईटी खोलेगा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इसको लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी मद्रास और तंजानिया की एजुकेशन मिनिस्ट्री के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।
