संसद के दोनों सदनों में अवैध प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर गुरुवार 6 फरवरी को काफी हंगामा हुआ। सरकार ने दोनों सदनों में विपक्ष को इस मुद्दे को उठाने नहीं दिया। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर आकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 2 बजे इस पर बयान देंगे। जयशंकर ने बयान दिया। सब कुछ बता डाला लेकिन एक बार भी इस यूएस सरकार या राष्ट्रपति ट्रम्प की इस बात के लिए निन्दा नहीं की कि वहां से भारतीयों को हथकड़ी-बेड़ी लगाकर अमानवीय ढंग से भेजा गया।