ट्रम्प और मोदी। फाइल फोटो।
अप्रवासन एक नाजुक मुद्दा है, जिसमें भारतीय लोग अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समूह हैं। प्यू रिसर्च सेंटर के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, अनुमानतः 725,000 भारतीय नागरिक बिना किसी कानूनी दस्तावेज़ के अमेरिका में रह रहे हैं।
अब भारत की कोशिश की है कि यूएस से आने वाले अवैध प्रवासियों को हथकड़ी-बेड़ी न लगाई जाये। जयशंकर ने कह चुके हैं कि उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी उड़ानों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार न हो। उन्हें हथकड़ी-बेड़ी न लगाई जाए।