लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और पार्टी की सर्वोच्च नेता सोनिया गाँधी की मुसीबत काफ़ी बढ़ गई है। इनकम टैक्स विभाग ने नैशनल हेरल्ड के मामले में दोनों नेताओं पर तक़रीबन 100 करोड़ रुपये का दंड लगाया है।
सोनिया-राहुल को इनकम टैक्स का 100 करोड़ का नोटिस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को झटका लगा है। ख़बरों के मुताबिक़, इनकम टैक्स विभाग ने सोनिया और राहुल को 100 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है।

विभाग के मुताबिक़, 2011-12 में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने क्रमश: तक़रीबन 155.41 करोड़ और 154.96 करोड़ रुपये अपनी आय में नहीं दिखाए हैं। जिसकी वजह से इनकम टैक्स विभाग ने उन पर इतनी बड़ी पेनल्टी लगाने का फ़ैसला लिया है।
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक़, दोनों नेताओं ने तक़रीबन 300 करोड़ की आय छुपाने का काम किया है। जिसके एवज में दंड के तौर पर 100 करोड़ रुपये की देनदारी बनती है। इनकम टैक्स ने यह हिसाब 31 दिसंबर के अपने आदेश में लगाया है।