पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाकों में सैनिकों की तनातनी किसी बड़ी झड़प में बदल सकती है, इसकी आशंकाएं ज़ाहिर की जा रही थीं। लेकिन यह झड़प दोनों सेनाओं के बीच पीछे हटने के लिये हुई सहमति लागू होने के दौरान होना हैरान करता है।
गलवान में कहाँ तक कौन पीछे हटे, इस पर हुई भारत-चीन की सेनाओं में झड़प?
- देश
- |

- |
- 16 Jun, 2020


गलवान नदी घाटी के इलाक़े में ये मुठभेड़ें तब हुई जब सोमवार शाम को दोनों सेनाएं आपस में बनी सहमति के आधार पर पीछे हटने के फ़ैसले को लागू कर रही थीं।























