क्या भारत और चीन के बीच रिश्ते अब पहले की तरह सुधरते दिख रहे हैं? मानसरोवर यात्रा शुरू करने, वीजा नियमों में ढील देने और नई दिल्ली व बीजिंग के बीच फ्लाइट शुरू करने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है। पाँच साल पहले दोनों देशों के बीच जो तनाव बढ़ा था, उसके बाद पहली बार तनाव इतना कम हुआ लगता है। तो क्या सच में दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है या फिर अभी भी कुछ दिक्कतें हैं?
मानसरोवर यात्रा, फ्लाइट शुरू होगी; क्या भारत-चीन तनाव ख़त्म हो गया?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत चीन के बीच मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने, नई दिल्ली-बीजिंग के बीच फ्लाइट शुरू करने जैसे फ़ैसले से क्या रिश्ते सुधर जाएँगे? एलएसी पर चीन की हरकतें क्या रुक जाएँगी?

(फाइल फोटो)
इस सवाल का जवाब बाद में, पहले यह जान लें कि विदेश मंत्रालय ने क्या कहा है। दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए पिछले कई महीनों से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत और चीन ने 2020 से बंद पड़ी कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बैठक के दौरान नई दिल्ली और बीजिंग ने सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई।