भारत में सबसे तेज़ी से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अब हर रोज़ सबसे ज़्यादा केस भी आने लगे हैं। मंगलवार को लगातार दूसरा दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया के किसी भी देश से ज़्यादा आए हैं। उस अमेरिका और ब्राज़ील से भी ज़्यादा जहाँ अब तक भारत से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं। हर रोज़ कोरोना मरीज़ों की मौत के मामले में भी भारत पहले स्थान पर आ गया है।