महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है और भारत में भी। पूरे देश में एक दिन में संक्रमण के मामले 26 हज़ार 291 आए हैं और इसमें से महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमण के 16 हज़ार 620 मामले आए हैं। एक दिन में इतने मामले क़रीब तीन महीने पहले आए थे। इससे पहले 20 दिसंबर को देश भर में एक दिन में 26 हज़ार 624 मामले दर्ज किए गए थे। चिंता की बात इसलिए है कि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले दो दिन में ही संक्रमण के मामले 15 हज़ार के आसपास थे। राज्य में जनवरी महीने में हर रोज़ 2 हज़ार से भी कम संक्रमण के मामले आने लगे थे। लेकिन संक्रमण के मामले कितनी तेज़ी से बढ़े हैं, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि नागपुर, यवतमाल, अकोला जैसे ज़िलों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है।
कोरोना: एक दिन में 26 हज़ार केस आए, 3 माह में सबसे ज़्यादा
- देश
- |
- 16 Mar, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है। राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 16 हज़ार 620 मामले आए हैं जो इस साल सबसे ज़्यादा हैं।

























