भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम पॉजिटिव केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,597 नए मामले दर्ज किए गए। यह एक दिन पहले की तुलना में 19.4 प्रतिशत कम है। सोमवार को देश में 83,876 मामले दर्ज किए गए थे और यह रविवार से क़रीब 22% कम था। पिछले सोमवार को एक दिन में 2.09 लाख केस आए थे।