भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम पॉजिटिव केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,597 नए मामले दर्ज किए गए। यह एक दिन पहले की तुलना में 19.4 प्रतिशत कम है। सोमवार को देश में 83,876 मामले दर्ज किए गए थे और यह रविवार से क़रीब 22% कम था। पिछले सोमवार को एक दिन में 2.09 लाख केस आए थे।
लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम कोविड केस, 67 हज़ार नये मामले
- देश
- |
- 8 Feb, 2022
कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट जारी है। पिछले क़रीब आठ दिनों में हर रोज़ संक्रमण के मामले 2 लाख से गिरकर अब क़रीब 67 हज़ार रह गए। जानिए कहाँ क्या है स्थिति।

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 4,23,39,611 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1,188 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,04,062 हो गई है।