भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। 9 जून को समाप्त सप्ताह में 1.318 अरब डॉलर घटकर अब यह 593.749 अरब डॉलर रह गया है। यह जानकारी शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़ा था और यह 595.067अरब डॉलर हो गया था। ध्यान रहे कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर हो गया था जो कि अब तक का सबसे उच्च स्तर था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न हुए दबावों के बीच रिजर्व बैंक के द्वारा रुपये के बचाव के लिए मुद्रा भंडार के इस्तेमाल से इसमें गिरावट आई है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गयी
शुक्रवार को एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गयी है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे के सुधार के साथ 81.94 रुपये पर बंद हुआ है। 2022 में रुपये में डॉलर के मुकाबले आई गिरावट के बाद आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा था। तब विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 बिलियन डॉलर पर आ गया था। हालांकि निचले लेवल के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार देखने को मिला था।
अपनी राय बतायें