कांग्रेस पार्टी तो इस विधेयक के खिलाफ शुरू से है लेकिन कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने अलग से भी प्रतिक्रिया दी है। सिद्धारमैया ने कहा: "एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को मंजूरी देना न सिर्फ संसदीय लोकतंत्र और भारत के संघीय ढांचे पर हमला है, बल्कि राज्यों के अधिकारों पर अंकुश लगाने की एक भयावह साजिश भी है।"
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “यह फिर से उसी दिशा में एक तरह का प्रस्तावित कानून है जैसा हमने महिला आरक्षण विधेयक के मामले में देखा था। कोई खास तारीख नहीं, भविष्य का कोई विवरण उपलब्ध नहीं है। यह अलोकतांत्रिक है।”