loader

भारत ने तालिबान से पहली बार की बात, क़तर में राजदूत मिले स्तेनकज़ई से

भारत ने 'देखो और इंतजार करो' की नीति ख़त्म करते हुए तालिबान से सीधे बात करने का फ़ैसला कर लिया। क़तर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मुहम्मद अब्बास स्तेनकज़ई से मुलाक़ात की है। 

तालिबान के आग्रह पर यह बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई है। 

ख़ास ख़बरें
तालिबान से भारत की यह पहली औपचारिक बातचीत है। इसके पहले मीडिया में यह कहा गया था कि भारत ने बैक चैनल डिप्लोमेसी के तहत तालिबान के प्रतिनिधि से गोपनीय बात की थी, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। 
इस बैठक में अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनके जल्द वापस लौटने के मुद्दे पर बातचीत हुई। इसके साथ ही अफ़ग़ान नागरिकों, ख़ास कर, अल्पसंख्यकों के भारत जाने पर भी बात हुई। 
भारत के राजदूत ने इस पर भी चर्चा की कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए या भारत के ख़िलाफ़ नहीं होने दिया जाए। तालिबान के प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का ख्याल रखा जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वह प्रेस बयान ट्वीट किया है, जिसमें इस बातचीत का विस्तृत ब्योरा है। 

यह बैठक इसलिए अहम है कि इसके पहले भी स्तेनकज़ई ने यह कहा था कि तालिबान भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है। 

उन्होंने कहा था, 'हम भारत के साथ अपने राजनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को उचित महत्व देते हैं और हम चाहते हैं कि ये संबंध जारी रहें। हम इस संबंध में भारत के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं।' 

उन्होंने यह भी कहा था कि, 'पाकिस्तान के माध्यम से भारत के साथ व्यापार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत के साथ हवाई गलियारों के माध्यम से व्यापार भी खुला रहेगा।' 

'देखो व इंतजार करो' 

बता दें कि काबुल पर नियंत्रण के तुरन्त बाद ही पाकिस्तान, चीन और रूस ने तालिबान के साथ बेहतर रिश्तों की बात कही थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि तालिबान ने 'अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की ग़ुलामी की जंजीरे तोड़ दी हैं' तो चीनी प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा था कि 'बीजिंग तालिबान से दोस्ताना रिश्ता चाहता है।'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दूत ने तो यहां तक कह दिया था कि 'पहले की सरकार से बेहतर है तालिबान से बात करना।'

भारत अब तक 'देखो व इंतजार करो' की नीति पर चल रहा था। 

india reaches out to taliban for india-adfghanistan relations - Satya Hindi

याद दिला दें कि काबुल पर तालिबान का क़ब्ज़ा होने के चार दिन पहले यानी 11 अगस्त को क़तर की राजधानी दोहा में रूस, चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के प्रतिनिधि मिले थे।

लेकिन इसमें भारत को नहीं बुलाया गया था। बाद में अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पुतिन के विशेष दूत ज़मीर काबुलोव ने कहा था कि भारत इस बैठक में इसलिए शामिल नहीं हो पाया क्योंकि तालिबान पर उसका कोई प्रभाव नहीं है।

india reaches out to taliban for india-adfghanistan relations - Satya Hindi

संयुक्त राष्ट्र में तालिबान

पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान के लोगों से कहा गया था कि वे किसी आतंकवादी गुट का समर्थन न करें।

उस बयान में 'तालिबान' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का मौजूदा अध्यक्ष है और उसने ही यह प्रस्ताव पेश किया था और पारित कराया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें