देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आने के बाद अब सोमवार का आँकड़ा कुछ राहत देने वाला आया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सोमवार को 24 घंटे में 96 हज़ार 982 मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को 1 लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए थे। हालाँकि, आम तौर पर यह देखा गया है कि सोमवार के संक्रमण के मामले हफ़्ते के दूसरे दिनों की अपेक्षा कम रिकॉर्ड होते रहे हैं। इसलिए आज संक्रमण के मामले कम आने का मतलब यह नहीं हो सकता है कि अब संक्रमण के मामले कम होने ही लगे हैं। आगे कुछ और दिनों तक संक्रमण के मामले कम होने पर ही साफ़ तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है।