भारत ने बांग्लादेश के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि अवामी लीग कोलकाता और नई दिल्ली से "बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां" चला रहा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ढाका के इस दावे को "निराधार" करार देते हुए कहा कि भारत से ऐसी किसी भी गतिविधि चलाने की जानकारी नहीं है और न ही इसे किसी भी हालत में अनुमति दी जाएगी।