loader

मानवाधिकार हनन की अमेरिकी रिपोर्ट को भारत ने बताया- बेहद पक्षपाती

अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद वहाँ मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ था। इसके साथ ही असहमति की आवाज़ सहित कई और मामलों का ज़िक्र किया गया है। इस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि दस्तावेज़ बेहद पक्षपातपूर्ण है और देश की खराब समझ को दर्शाता है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट पर मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह रिपोर्ट बेहद पक्षपातपूर्ण है और भारत की बहुत खराब समझ को दर्शाती है। हम इसे कोई महत्व नहीं देते हैं और आपसे भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।'

भारत के विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब विदेश विभाग की वार्षिक मानवाधिकार मूल्यांकन रिपोर्ट ने मणिपुर में दुर्व्यवहारों का उल्लेख किया है। राज्य में पिछले साल एक जातीय संघर्ष छिड़ गया था। इसमें सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और हज़ारों लोग बेघर हो गए। अभी भी बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

हाल ही में जारी '2023 कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिसेज: इंडिया' नाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष की वजह से काफी मानवाधिकारों का दुरुपयोग हुआ है।

ताज़ा ख़बरें
इसमें यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को शर्मनाक बताया और मामले पर कार्रवाई करने को कहा। हालाँकि, क्या कार्रवाई हुई इसके बारे में रिपोर्ट में ज़्यादा कुछ नहीं कहा गया है।
अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में भारत भर में अल्पसंख्यकों, पत्रकारों और असहमति की आवाज़ों पर कथित हमलों का भी उल्लेख किया गया है।

हर साल विदेश विभाग द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस द्वारा अनिवार्य है। इस रिपोर्ट में 14 फरवरी को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों की 60 घंटे की सर्च का भी उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि यह कार्रवाई ब्रॉडकास्टर द्वारा पीएम मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री के जारी होने के तुरंत बाद हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'हालांकि कर अधिकारियों ने इस सर्च को बीबीसी के कर भुगतान और स्वामित्व ढाँचे में अनियमितताओं से जुड़ा हुआ बताया, अधिकारियों ने उन पत्रकारों की भी तलाशी ली और उनके उपकरण जब्त किए जो संगठन की वित्तीय प्रक्रियाओं में शामिल नहीं थे।'

देश से और ख़बरें

2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री का हवाला देते हुए विदेश विभाग ने कहा, 'सरकार ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया, मीडिया कंपनियों को वीडियो के लिंक हटाने के लिए मजबूर किया और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन करने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।' बता दें कि तब भारत में उस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

रिपोर्ट द्वारा उठाया गया एक अन्य मुद्दा मोदी सरनेम को बदनाम करने से संबंधित एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि और सजा थी। इस वजह से राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। बाद में उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद राहुल की सदस्यता को बहाल कर दिया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें