कथित तौर पर शोध और सर्वेक्षण जहाज के रूप में बताए जाने वाले चीनी जहाज युआन वांग 5 को लेकर भारत और चीन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। चीन के उस जहाज को अक्सर जासूसी जहाज कहकर आलोचना की जाती है।