भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए को लेकर चल रही बातचीत एक बार फिर गति पकड़ रही है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट है कि इस सिलसिले में गोयल के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय भारतीय टीम अगले सप्ताह वाशिंगटन की यात्रा करेगी, ताकि इस समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की दिशा में अहम क़दम उठाए जा सकें। पहले दौर की बातचीत में समझौता नहीं हो पाया था और फिर ट्रंप ने भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।