भारत-चीन के बीच अगले महीने होने वाली कोर कमांडर स्तर की बातचीत से पहले दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए। ताज़ा मामला अरुणाचल प्रदेश से लगती सीमा क्षेत्र का है। भारतीय और चीनी सैनिक पिछले हफ्ते तब आमने सामने आ गए जब अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के क़रीब लगभग 200 चीनी ​​सैनिकों को रोका गया। इस घटनाक्रम से अब सवाल खड़े होते हैं कि पिछले साल लद्दाख क्षेत्र में झड़प के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिशों का क्या कोई नतीजा नहीं निकला है?