मोदी सरकार ने आम चुनाव 2024 की प्रक्रिया जारी होने के बावजूद रविवार 26 मई को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया। इस पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। जनरल पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे। लेकिन सरकार ने उन्हें एक महीने के लिए और रोक लिया। भारतीय सेना में ऐसा कभी नहीं हुआ। आखिर ऐसी कौन सी अभूतपूर्व स्थिति है या आने वाली है, जिसकी वजह से जनरल पांडे का कार्यकाल बढ़ाया गया। सरकार ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है।