संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। इसने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की सूची में ही जो आतंकवादी घोषित हैं उनको पनाह देने का पाकिस्तान का रिकॉर्ड है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोषता है लेकिन ख़ुद को उसके ख़िलाफ लड़ाई लड़ता बताता है। भारत ने फिर से जोर देकर यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।